2009-05-28 17:36:30

चीन की प्रथम खेप वाली राहत सामग्री पाकिस्तान पहुंची

दोस्तो, पाक स्थानीय समयानुसार 27 तारीख के दोपहर बाद एक बजकर 20 मिनट पर चीनी दक्षिण आयर लाइंस कंपनी का राहत सामग्री से भरा बोइन 747 परिवहन विमान पाकिस्तान के चकलाला फौजी हवाई अड्डे पर पहुंचा । चीन सरकार और चीनी जनता की सदभावना लिये इस विमान ने बेघर बार पाक वासियों को फौरी अत्यावश्यक सामग्री पहुंचाई।

 इधर के वर्षों में पाक सेना ने देश के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में तालिबान सशस्त्र शक्तियों पर प्रहार करने में तेजी लायी है , जिस से हज़ारों स्थानीय नागरिक बेघर हुए । अब तक शरणार्थियों की संख्या 23 लाख पार कर गई । उन के पास तंबूओं , खाद्य पदार्थों, दवाइयों और पेय जल की सख्त कमी है । मई के अंत में कड़ी गर्मी का मौसम है , बहुत से शरणार्थी कड़ी गर्मियों व दूभर जीवन स्थिति को सहन नहीं कर सकते ।

यह खबर पाने के तुरंत बाद चीन सरकार ने पाक शरणार्थियों को दस लाख अमरीका डोलर का नकद और तीन करोड़ चीनी य्वान की आपात राहत सामग्री देने का फैसला किया । चीनी दक्षिण एयर लाइन्स कंपनी ने मौजूदा परिवहन कार्य का जिम्मा उठाया । चार खेपों वाली सामग्री में से प्रथम खेप की राहत सामग्री 27 तारीख को पाकिस्तान में पहुंचाई गयी । इस कंपनी के इस्लामाबाद स्थित जनरल मैनेजर श्री वांग श्वांगवू ने जानकारी देते हुए कहा:"यह प्रथम उड़ान है । कुल चार उड़ानें लगातार चार दिन यहां पहुंचेंगी । अब पाकिस्तान में बहुत गर्मी है । हवाई उड़ान की गारंटी देने के लिए हम ने बड़ी मुश्किलों को दूर कर दिया । हमारी आशा है कि यथा शीघ्र ही राहत सामग्री को पाक शरणार्थियों तक पहुंचाया जायेगा, ताकि वे इस कड़ाके की गर्मियों से राहत मिल सकें ।"

हमारे संवाददाता ने विमान में देखा कि प्रथम खेप की सामग्री में पेय जल उपक्रण, जनरेटर, बिजली पंखे और दवादारू आदि शामिल हैं । विमान के कप्तान श्री वू चिनख्वेइ ने संवाददाता को बताया कि हालांकि रास्ते पर बहुत थकान लगा हुआ है, लेकिन भाईचारेपूर्ण देश की सहायता करने के लिए अपनी कीमत चुकाने लायक है । उन्होंने कहा:"पेइचिंग से यहां पहुचने में साढ़े पांच घंटे लगते हैं । हमारा मुख्य कार्य सुरक्षा की गारंटी करना और सही सलामत सामग्रियों को यहां पहुंचाना है । पाकिस्तान के साथ हमारा संबंध मधुर है, गत वर्ष स्छ्वान प्रांत के वनछ्वान कांउटी में भूकंप आने के बाद पाकिस्तान ने हमें तंबू दिए । अब पाक जनता मुसिबतों में फंस गई, हमें उन्हें मदद देनी चाहिए ।"

इसी दिन पाक स्थित चीनी राजदूत श्री लो चाओह्वेई ने राहत सामग्री की अगवानी के लिए हवाई अड्डे पहुंचे । उन्होंने कहा:"हमें मालूम है कि पाक जनता और सरकार ने अंतरराष्ट्रीय आतंक विरोधी युद्ध में भारी योगदान किया । उन्हें आतंकवादियों से क्षति पहुंच गयी , इस तरह पाकिस्तान को सहायता की आवश्यकता है । अंतरराष्ट्रीय समुदाय को उस की सहायता करना चाहिये । खास कर पाकिस्तान हमारा भारचारेपूर्ण देश है , हम वहां के बेघर लोगों को कुछ सहायता देने के इच्छुक हैं ।"

पाक आर्थिक मंत्री सुश्री हिना रब्बनी खर नेहवाई अड्डे पर कहा कि चीन पाकिस्तान को सहायता देने वाला प्रथम देश ही नहीं, इस सहायता को मूर्त रूप देने वाला प्रथम देश भी है । चीन की सहायता कोई अतिरिक्त शर्त नहीं है, जिस से दोनों देशों की जनता के बीच दुख में दुख व सुख में सुख की सदभावना अभिव्यक्त हुई है । पाक सरकार और जनता हमेशा चीन की मैत्री व समर्थन को याद रखेंगी । सुश्री खर ने कहा:"चीन सरकार ने बेघर नागरिकों की सहायता के लिए हमें दस लाख अमरीकी डोलर का नकद देने का वचन दिया, और अब उस ने एक बार फिर पाकिस्तान को चालीस लाख अमरीकी डोलर मूल्य वाली सामग्री दी । आज प्रथम खेप की सामग्री यहां पहुंचाई गई, जिन में जनरेटर और तंबू शामिल हैं । ये सब वर्तमान में हमारे लिए अत्यंत आवश्यक चीज़ें हैं । हम चीन सरकार और चीनी जनता के बहुत-बहुत आभारी हैं । चीनी जनता हमेशा पाकिस्तान की सहायता देती आयी है । हमें याद है कि वर्ष 2005 में पाकिस्तान में भूकंप आया, चीन सरकार ने हमें तीन करोड़ 30 लाख अमरीकी डोलर की सहायता दी । चीन हमेशा जरूरत पड़ने पर पाकिस्तान की मदद करता है । हम एक बार फिर चीन को शुक्रिया अदा करते हैं ।"