2009-05-28 16:53:53

अर्थव्यवस्था को उत्साहित करने में लगायी गयी पूंजी का सुचारु प्रयोग

दोस्तो , विश्व वित्तीय संकट के मुकाबले के लिये चीन ने गत वर्ष की चौथी तिमाही से अर्थव्यवस्था को उत्साहित करने के लिये 40 खरब चीनी य्वान की पूंजी निवेश योजना तैयार कर ली है । चीनी उप वित्त मंत्री चांग शाओ छुन ने 27 मई को पेइचिंग में हुई एक न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि अभी तक उक्त पूंजी निवेश योजना सुचारु रूप अमली जामा पहनायी जा रही है । 

 चीन सरकार द्वारा निर्धारित योजना में 2010 के अंत तक प्रयोग में लाये जाने वाले 40 खरब य्वान की पूंजी में केंद्रीय सरकार 11 खरब 80 अरब य्वान जुटायेगी । उप वित्त मंत्री चांग शाओ छुन ने उसी दिन की न्यूज ब्रीफिंग में उक्त नयी अतिरिक्त केंद्रीय पूंजी के कार्यांवयन का परिचय देते हुए कहा  तीस अप्रैल तक चालू वर्ष में अनुमोदित दो खरब 88 अरब 40 करोड य्वान और गत वर्ष की चौथी तिमाही में अनुमोदित एक खरब 4 अरब य्वान को जोड़कर कुल तीन खरब 92 अरब 40 करोड य्वान की पूंजी का अनुमोदन किया है , जो 11 खरब 80 अरब य्वान का 33.3 प्रतिशत बनती है ।

विभिन्न स्थानीय सरकारों ने केंद्रीय पूंजी का साथ देने के लिये पूंजी भी तैयार की है । इस के लिये चीन की विभिन्न स्थानीय सरकारों ने कुल दो खरब य्वान से अधिक स्थानीय सरकारी बाण्ड जारी करने पर राजी किया है । श्री चांग शाओ छुन ने कहा कि अभी तक 23 प्रांतों ने एक खरब दस अरब य्वान से अधिक बाण्ड जारी किया है ।

राष्ट्रीय विकास व सुधार आयोग के उप प्रधान श्री मू हुंग ने न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि गत वर्ष की चौथी तिमाही और चालू वर्ष की शुरुआत में केंद्रीय पूंजी मुख्यतः मकानों और ग्रामीण जन जीवन की परियोजनाओं व ग्रामीण आधारभूत संस्थापनों , भारी आधारभूत सरंजामों , स्वास्थ्य व शिक्षा आदि सामाजिक कार्यों , पर्यावरण संरक्षण परियोजनाओं , आत्म आविष्कारों व ढांचागत बदलाव समेत इन 6 बड़े क्षेत्रों में लगायी जाती है । उन्हों ने कहा कि गत अप्रैल के अंत तक केंद्रीय पूंजी प्राप्त इन परियोजनाओं का निर्माण सुचारु रूप से किया जा रहा है । उन का कहना है केंद्रीय सरकार की पूंजी के प्रोत्साहन व प्रभाव में चालू वर्ष के जनवरी से अप्रैल तक समूचे देशों के शहरों व कस्बों की अचल पूंजी में गत वर्ष की समान अवधि से 30.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई । नयी परियोजनाओं की प्रस्तावित कुल पूंजी 70.8 प्रतिशत अधिक है , केंद्रीय पूंजी प्राप्त अहम क्षेत्रों की पूंजी भी काफी तेजी से बढ़ गयी है ।

श्री मू हुंग ने कहा कि पूंजी निवेश की मांग को बढ़ाने के अलावा चीन घरेलू मांग बढाने , सामाजिक पेंशन व्यवस्था को संपूर्ण बनाने , बाहरी बाजार को स्थिर बनाने समेत विविधतापूर्ण तौर तरीके अपनाने में क्रियाशील है , ताकि विश्व वित्तीय संकट के मुकाबले के लिये आर्थिक वृद्धि को उत्साहित किया जा सके ।

विशाल केंद्रीय प्रस्तावित पूंजी नियम के अनुसार सचे मायने में समुचित परियोजनाओं में लायी जायेगी या नहीं , लोगों का ध्यान इसी मामले पर केंद्रित हुआ है । कुछ दिन पहले चीनी राष्ट्रीय औडिट ब्यूरो द्वारा जारी एलाननामे के अनुसार चालू वर्ष की प्रथम तिमाही तक प्रथम खेप की पूंजी योजना और बजट पूरी तरह पारित हुए हैं , दूसरी खेप मूलतः अनुमोदित है ।

राष्ट्रीय औडिट ब्यूरो के उप जनरल निर्देशक तुंग ता शंग ने कहा कि हालांकि केंद्रीय पूंजी के बंदोबस्त व प्रयोग में कोई गैर कानूनी कार्यवाही का पता नहीं लगाया गया , पर कुछ परियोजनाओं के प्रबंधन में समस्याएं फिर भी मौजूद हैं । उन्हों ने इस का विश्लेषण करते हुए कहा सर्वप्रथम कुछ परियोजनाओं का पूर्व तैयारी काम पर्याप्त नहीं है और कुछ परियोजनाओं का निर्माण योजनानुसार शुरू नहीं हो पाया है , इसलिये पूंजी का पूर्ण रुप से प्रयोग नहीं हुआ । दूसरी तरफ कुछ परियोजनाओं का अनुबंध संपन्न नहीं हुआ । तीसरी तरफ चंद इकाइयों ने प्रदत्त पूंजी का परियोजनाओं में सही रुप से प्रयोग नहीं किया है ।

श्री तुंग ता शंग ने कहा कि औडिट विभागों द्वारा उक्त समस्याओं को बताये जाने के बाद कुछ विभागों व स्थानीय सरकारों ने इन गलत हरकतों को दूर करने के लिये प्रबल कदम उठा दिये हैं । अब औडिट ब्यूरो संबंधित विभागों के साथ जांच पड़ताल व औडिट को मजबूत बनाकर केंद्रीय नीतिगत कमदों को सुचारु रुप से अंजाम दे देगा ।