2009-05-27 19:09:30

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के मौसम ब्यूरो ने भूस्खलन आदि प्राकृतिक विपदाओं की रोकथाम की याद दिलाई

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में जबरदस्त वर्षा वाला मौसम आ रहा है । स्वायत्त प्रदेश के मौसम ब्यूरो ने 27 तारीख की सुबह पीले रंग की मूसलाधार वर्षा की पूर्व चेतावनी को रद्द कर दिया और पर नागरिकों को भूस्खलन आदि प्राकृतिक विपदाओं की रोकथाम की याद दिलायी ।

बंगाल की खाड़ी में आई तूफ़ान का प्रभाव तिब्बत पर भी पड़ा है और इसी कारण 25 तारीख से तिब्बत के शिकाज़े प्रिफैक्टर के न्ये लामू, यातुंग और लोका प्रिफैक्चर के लोंगची व त्सोना कांउटियों में अभूतपूर्व मूसलाधार वर्षा आयी है । विशेष कर यातुंग कांउटी के फाली कस्बे में तीस से ज्यादा घंटों में 153 सेंटीमीटर बारिश हो चुकी है । 26 तारीख को वर्षा की पूर्व चेतावनी का स्तर नीले से बढ़ कर पीला हो गया ।

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के मौसम ब्यूरो के जिम्मेदार व्यक्ति ने कहा कि भावी कई दिनों में उत्तर तिब्बत के नाछ्यू प्रिफैक्चर, छंगतु प्रिफैक्चर और लिनची प्रिफैक्चर में लगातार वर्षा होगी, जिस से भूस्खलन आदि प्राकृतिक विपत्ति पैदा होने की भारी संभवना है, इस तरह नागरिकों को बाहर जाते वक्त अपनी सुऱक्षा पर ध्यान देना चाहिए ।(श्याओ थांग)