2009-05-27 18:14:20

स्छ्वान भूकंप विरोधी राहत सामग्री व पूंजी का प्रबंधन खुला, पारदर्शी और सुव्यवस्थित है

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय अनुशासन जांच कमेटी ने 26 तारीख को खबर दी कि स्छ्वान प्रांत की वनछ्वान कांउटी में जबरदस्त भूकंप आने के बाद प्रांत में पार्टी की विभिन्न शाखा समितियों और विभिन्न स्तरीय सरकारों ने कठोर कदम उठाकर भूकंप विरोधी राहत सामग्री व पूंजी की निगरानी व प्रबंधन मज़बूत किया है, और उल्लेखनीय कामयाबी हासिल की है ।

अब तक स्छ्वान प्रांत ने केंद्र सरकार और समाज के विभिन्न जगतों द्वारा प्रदत्त एक खरब 39 अरब 10 करोड़ य्वान की पूंजी प्राप्त की, जिसे संबंधित नियमों के अनुसार भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को दिया गया और सर्वतोमुखी तौर पर निगरानी व प्रबंधन किया गया । अन्य राहत सामग्री का प्रबंधन भी खुला, पारदर्शी और सुव्यवस्थित है । समाज के विभिन्न तबकों ने इस की प्रशंसा की है।

भूकंप के बाद पुनर्निर्माण किया जा रहा है, स्छ्वान प्रांत ने क्रमशः सिलसिलेवार नियम जारी किए, ताकि पूंजी व सामग्री का प्रयोग, निगरानी व जांच सुव्यवस्थित की जा सके ।(श्याओ थांग)