2009-05-26 19:34:14

चीन और अमरीका प्रथम चरण के रणनीतिक व आर्थिक वार्तालाप की तैयारी करने के बारे में विचारों का आदान-प्रदान करेंगे

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मा छाओ शू ने 26 मई को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा के विशेष प्रतिनिधि, वित्त मंत्री केनेर की चीन यात्रा के दौरान चीन और अमरीका प्रथम चरण के रणनीतिक व आर्थिक वार्तालाप की तैयारी करने के बारे में विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

चीन-अमरीका रणनीतिक व आर्थिक वार्तालाप व्यवस्था इस साल के अप्रैल के आरंभ में चीनी व अमरीकी नेताओं द्वारा लंदन में आयोजित भेंटवार्ता में निश्चित की गयी है।

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ के विशेष प्रतिनिधि, चीनी उपप्रधान मंत्री वांग छी शान के निमंत्रण पर अमरीकी वित्त मंत्री केनेर 31 मई से 2 जून तक चीन की यात्रा करेंगे।(रूपा)