2009-05-26 19:32:05

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार चीन और अमरीका ने सूडान सवाल को लेकर संपर्क व संबंध कायम रखने की बात कही

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री मा चाओश्यू ने 26 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन सरकार के दारफुर सवाल के विशेष दूत श्री ल्यू क्वेचिन के निमंत्रण पर अमरीकी राष्ट्रपति के नव निर्वाचित सूडान सवाल के विशेष दूत स्कोट ग्रेशन ने 25 तारीख की चीन की यात्रा की । दोनों पक्षों ने समान रूप से विचार व्यक्त किया कि दोनों देश सूडान सवाल को लेकर लगातार संपर्क व संबंध कायम रखेंगे, ताकि संबंधित सवाल की समाधान की प्रकिया को अच्छी तरह आगे बढ़ाया जा सके ।

श्री मा चाओश्यू ने इसी दिन आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यात्रा के दौरान चीनी सहायक विदेश मंत्री श्री ल्यू च्येयी और श्री ल्यू क्वेचिन समेत विशेष प्रतिनिधियों ने अलग-अलग तौर पर श्री ग्रेशन से मुलाकात की । मौके पर दोनों पक्षों ने सूडान के दारफुर, उत्तर व दक्षिण शांति समझौते के कार्यान्वयन आदि सवालों पर विचारों का आदान-प्रदान किया ।(श्याओ थांग)