रिपोर्ट के अनुसार जनवादी कोरिया के फिर एक बार नाभिकीय परीक्षण करने के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इस समस्या पर आपात सम्मेलन बुलाया है। श्री मा जाओ श्यू ने उसी दिन आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन के विचार में किसी भी स्थिति में कोरियाई प्रायद्वीप को गैर नाभिकीय क्षेत्र बनाना और उत्तर पूर्व एशिया में शांति व स्थिरता की रक्षा करनी चाहिए। चीन ने संबंधित पक्षों से धैर्य से उचित मुकाबला करने और सलाह व शांति वार्ता के जरिये इस समस्या को दूर करने की अपील भी की।
श्री मा जाओ श्यू ने कहा कि चीन जनवादी कोरिया से तीव्र मांग करता है कि वह अपने वायदे का पालन कर परिस्थिति को गंभीर बनाने वाले कदमों को रोके और छ पक्षीय वार्ता में लौट आए। चीन संबंधित पक्षों के साथ कोरियाई प्रायद्वीप को गैर नाभिकीय क्षेत्र बनाने और उत्तर पूर्व एशिया में शांति व स्थिरता की रक्षा करने के लिए कोशिश करने को तैयार है। (पवन)