2009-05-26 19:25:36

चीन पाकिस्तान को आपात मानवीय राहत सहायता देगा

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री मा चाओश्यू ने 26 तारीख को पेइचिंग में एलान किया कि चीनी जनता और पाकिस्तानी जनता के बीच मैत्री की अभिव्यक्ति के लिए चीन ने पाकिस्तान को दी गई दस लाख अमरीकी डॉलर की आपात नकद सहायता के अलावा और तीन करोड़ रन मिन बी की आपात राहत सामग्री देने का फैसला किया है ।

श्री मा चाओश्यू ने इसी दिन चीनी विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पाकिस्तान के मैत्रीपूर्ण पड़ोसी के रूप में चीन पाक स्थिति के विकास पर ध्यान देता है और देश में बेघर हुए आम नागरिकों के पुनर्वास सवाल पर पाक सरकार के सामने मौजूद सवाल को समझता है। प्रथम खेप की 90 टन सामग्री 27 तारीख को पेइचिंग से विमान के जरिए पाकिस्तान पहुंचायी जाएगी, जिस में पेय जल उपकरण, बिजली जनरेटर और दवाइयां शामिल हैं । चीन की आशा है कि उक्त सामान पाकिस्तान के लिए वर्तमान चुनौतियों का मुकाबले करने और सामाजिक स्थिरता को बनाए रखने में मददगार होगा ।(श्याओ थांग)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040