2009-05-26 17:34:55

पेइचिंग शहर ने बहुदेशीय कम्पनियों को आकर्षित करने पर जोर दिया

दोस्तो , पेइचिंग शहर ने 26 मई को अपने यहां क्षेत्रीय मुख्यालयों की स्थापना के लिये बहुदेशीय कम्पनियों को आकर्षित करने के बारे में नया निश्चय जारी किया । नये निश्चय में सरकार ने बहुदेशीय कम्पनियों को प्रोत्साहन देने की नयी नीति को स्पष्ट कर दिया है , साथ ही सुयोग्य व्यक्तियों के आयात , विदेशी मुद्राओं व पूंजी के प्रबंधन , सीमा शुल्क जैसे क्षेत्रों में उक्त क्षेत्रीय मुख्यालयों को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी । संबंधित सूत्रों ने कहा कि यह नया निश्चय बहुदेशीय कम्पनियों के क्षेत्रीय मुख्यालयों की क्षमता को उन्नत करेगा और उन के लिये विधिवत , खला पार्दर्शी और सुविधाजनक वातावरण तैयार कर देगा ।

दस साल पहले पेइचिंग शहर ने अपने यहां क्षेत्रीय मुख्यालयों की स्थापना में बहुदेशीय कम्पनियों को प्रोत्साहन देने के बारे में निश्चय जारी करने में पहल किया है और उदार कर वसूली , विदेशी मुद्रा प्रबंधन , बाजार में प्रवेश की अनुमति , मानव सन साधन , विदेशी व्यापारियों को पेइचिंग में काम करने व जीवन बिताने जैसे क्षेत्रों में क्षेत्रीय मुख्यालयों को रियायत व सुविधाएं उपलब्ध करायी हैं । आज तक पेइचिंग शहर में प्रारम्भिक तौर पर वाणिज्य केंद्रीय क्षेत्र सी बी डी , वित्तीय सड़क व चुंग क्वा छुन विज्ञान तकनीक उद्यान इन तीनों विशाल क्षेत्रों में क्षेत्रीय मुख्यालय केंद्रित रुप से स्थापित हुए हैं , इन मुख्यालयों का अर्थतंत्र पेइचिंग शहर के आर्थिक बदलाव को बढ़ावा देने की मुख्य शक्ति बन गया है । पेइचिंग शहर के विकास व सुधार आयोग के सदस्य छन क्वांग मिंग ने इस का परिचय देते हुए कहा वर्तमान पेइचिंग में स्थापित बहुदेशीय कम्पनियों के क्षेत्रीय मुख्यालयों की संख्या 121 हो गयी है , उन का अधिकांश विश्व की पांच सौ शक्तिशाली कारोबारों का है । वाणिज्य विभाग के अनुसार बहुदेशीय कम्पनियों के 41 क्षेत्रीय मुख्यालय मुख्यतः इलेक्ट्रोनिक , दूर संचार और मशीनरी क्षेत्रों से जुड़े हुए हैं और वे जापान , अमरीका और यूरोपीय संघ से आये हैं ।

पेइचिंग द्वारा बहुदेशीय कम्पनियों को अपने यहां क्षेत्रीय मुख्यालयों की स्थापना के लिये प्रोत्साहन देने का प्रस्ताव पेश किये जाने के बाद शांगहाई समेत चीन के अन्य शहरों ने भी इसी संदर्भ में नीतियां जारी कीं । ऐसी स्थिति को ध्यान में रखकर पेइचिंग शहर ने पेइचिंग में क्षेत्रीय मुख्यालय स्थापित करने के लिये बहुदेशीय कम्पनियों को प्रोत्साहन देने की नीतियों को और संपूर्ण बनाने का निर्णय लिया , ताकि अपनी प्रतिसपर्द्धा शक्ति को बनाये रखा जाये ।

पेइचिंग शहर के विकास व सुधार आयोग के सदस्य छन क्वांग मिंग ने आगे कहा कि इस बार जारी नया निश्चय बहुदेशीय कम्पनियों के क्षेत्रीय मुख्यालयों की समग्र सेवा क्षमता को प्रदर्शित करने के लिये मददगार सिद्ध होगा ।

नये निश्चय में बहुदेशीय कम्पनियों के मुख्यालयों की स्थापना की शर्त कम कर दी गयी है , यानी चीन में उन की बाह्य जनरल कम्पनियों की पंजीकृत पूंजी को तीन करोड़ अमरीकी डालर से घटाकर एक करोड़ अमरीकी डालर तक पहुंच गयी है । नये निश्चय में बहुदेशीय कम्पनियों के मुख्यालयों को कारोबार दायरों के विस्तार की इजाजत दी गई है , जिस से उन बहुदेशीय कम्पनियों के क्षेत्रीय मुख्यालयों की क्षमता को बड़ी हद तक बढ़ गयी है और इन क्षेत्रीय मुख्यालयों की समग्र सेवाओं को प्रदर्शित करने के लिये लाभदायक भी है ।

श्री छन क्वांग मिंग ने यह संकेत भी दिया है कि पेइचिंग शहर सेवा रूपी सरकार की स्थापना करने पर जोर पड़क रहा है , साथ ही वह बहुदेशीय कम्पनियों के क्षेत्रीय मुख्यालयों को भत्ता व प्रोत्साहन भी देगा ।

सर्वप्रथम क्षेत्रीय मुख्यालय की स्थापना के लिये सहायता दी जाएगी , पहली जनवरी 2009 के बाद पेइचिंग में स्थापित नये मुख्यालयों को पंजीकृत पूंजी के हिसाब से नकद भत्ता दी जाय़गी । दूसरी तरफ मकान किराये में भत्ता दी जायेगी । पेइचिंग में नये स्थापित क्षेत्रीय मुख्यालयों को लगातार तीन सालों के मकान किराये में भत्ता दी जायेगी । तीसरी तरफ क्षेत्रीय मुख्यालयों को पेइचिंग में मकान निर्मित करने या खरीदने में भत्ता भी मिलेगी । अंत में

उन क्षेत्रीय मुख्यालयों को , जिन्हों ने अपने यहां के आर्थिक व सामाजिक विकास के लिये योगदान किये हैं , पुरस्कार भी दिया जायेगा ।

पता चला है कि इस नये निश्चय के साथ साथ बहुदेशीय कम्पनियों के क्षेत्रीय मुख्यालयों की पुष्ट शर्तों , मापदंडों , पुरस्कार व भत्ता और सुयोग्य व्यक्तियों के आयात से जुड़े तफसील निश्चय भी जारी होंगे ।