2009-05-25 16:33:33

ऊ पांग क्वो की तीन यूरोपीय देशों की संतोषजनक यात्रा

दोस्तो , चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के अध्यक्ष श्री ऊ पांग क्वो ने 13 से 24 मई तक रुस , ओस्ट्रिया और इटली की विधिवत औपचारिक यात्री की । यह जटिल व परिवर्तनीय अंतर्राष्ट्रीय परिस्थिति और विश्व वित्तीय संकट के विस्तार की स्थिति में चीन के प्रमुख नेता की एक अहम राजनयिक कार्यवाही ही है । मौजूदा यात्रा ने आपसी राजनीतिक विश्वास , सार्थक सहयोग और संसदीय आवाजाही को बढावा देने का उद्देश्य और संतोषजनक सफलता प्राप्त कर लिया है । 

रूस श्री ऊ पांग क्वो की मौजूदा यूरोपीय यात्रा का पहला पड़ाव है । चालू वर्ष ठीक ही चीन व रुस के बीच राजनयिक संबंध की स्थापना की 60 वीं वर्षगांठ मनायी जा रही है , रुसी राष्ट्रपति मेडवेडेव से मुलाकात करते हुए श्री ऊ पांग क्वो ने कहा चालू वर्ष चीन व रुस के बीच राजनयिक संबंध की स्थापना की 60 वीं वर्षगांठ है और चीन में आयोजित रुसी भाषी वर्ष भी है , इसलिये यह साल दोनों देशों के संबंधों के विकास के लिये भारी महत्व रखता है । दोनों पक्षों के समान प्रयासों के जरिये दोनों देशों के रणनीतिक साझेदार संबंध में तेज विकास की बेहतर प्रवृति दिखाई पड़ी है ।

दोनों पक्षों का समान विचार है कि नयी अंतर्राष्ट्रीय परिस्थिति तले चीन व रूस के बीच रणनीतिक साझेदार संबंध को गहराई में ले जाना और अधिक महत्वपूर्ण है , आशा है कि उच्च स्तरीय आवाजाही बरकरार रहेगी , एक दूसरे के चिन्ताजनक सवालों पर एक दूसरे का दृढ़ समर्थन किया जायेगा , अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर सलाह मशविर व समन्वय मजबूत कर नयी बुलंदी पर चीन रुस संबंधों को दीर्घकालिक व स्वस्थ रुप से बढ़ावा दिया जायेगा ।

रुस में ठहरने के दौरान श्री ऊ पांग क्वो ने रूसी डूमा के अध्यक्ष और संघीय कमेटी के अध्यक्ष के साथ अलग अलग तौर पर वार्ता की । रूसी राष्ट्रपति मेडवेडेव ने कहा कि वर्तमान विश्व वित्तीय संकट की पृष्ठभूमि तले संसदीय आदान प्रदान व सहयोग बढाने का भारी महत्व है ।

रुस द्विपक्षीय संसदीय आदान प्रदान व सहयोग को भारी महत्व देता है और यह मानता है कि यह द्विपक्षीय सहयोग का अहम क्षेत्र है , विशेषकर वर्तमान विश्व वित्तीय संकट की स्थिति में दोनों पक्षों के लिये रूखों को समन्वित करना जरूरी है , अतः संसदीय आदान प्रदान अहम महत्व रखता है ।

ओस्ट्रिया श्री ऊ पांग क्वो की मौजूदा यूरोपीय यात्रा का दूसरा पड़ाव है और चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के अध्यक्ष की पिछले 15 सालों में प्रथम आस्ट्रिया यात्रा ही है । चीन व ओस्ट्रिया के बीच राजनयिक संबंध की स्थापना के पिछले 38 सालों में दोनों देशों ने सभी क्षेत्रों में फलदायक आदान प्रदान व सहयोग किये हैं । दोनों पक्ष इस बात पर राजी हुए हैं कि आपसी सम्मान व समानता के पारस्परिक लाभ वाले सिद्धांत के आधार पर सरकारों , संसदों और राजनीतिक दलों के बीच मैत्रीपूर्ण आवाजाही , आपसी समझ व विश्वास को बढावा दिया जायेगा , विभिन्न क्षेत्रों में सार्थक सहयोग गहराया जायेगा , अंतर्राष्ट्रीय मामलों में सम्पर्क व समन्वय को घनिष्ट बनाकर द्विपक्षीय संबंधों का नया आयाम दिया जायेगा ।

इटली श्री ऊ पांग क्वो की मौजूदा यूरोपीय यात्रा का अंतिम पड़ाव है और पिछले 12 सालों में चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के अध्यक्ष की प्रथम यात्रा भी है । इटली के प्रधान मंत्री बेर्लुसकोनी के साथ भेंट में श्री ऊ पांग क्वो ने कहा कि चीन इटली के साथ सर्वांगीर्ण रणनीतिक साझेदार संबंध के विकास को महत्व देता है और इटली के साथ समान प्रयास के जरिये दोनों देशों के दीर्घकालिक व स्वस्थ विकास को बढावा देने को तैयार भी है । इटली की यात्रा के दौरान श्री ऊ पांग क्वो ने इटली के सीनेट अध्यक्ष स्चिफानी के साथ दोनों देशों की संसदों के बीच नियमित आदान प्रदान व्यवस्था की स्थापना के बारे समझौता संपन्न किया । श्री स्चिफानी के साथ वार्ता के बाद श्री ऊ पांग क्वो ने पत्रकारों से कहा कि संसद देशी संबंध का महत्वपूर्ण संगठित भाग है , और तो और दोनों पक्षों के बीच सहयोग करने का बेहतर आधार भी है । अभी संपन्न नियमित आदान प्रदान व्यवस्था से जुड़े समझौते ने चीन व इटली के बीच रणनीतिक संबंधों में नयी जीवनी शक्ति का संचार किया है । सर्वांगीर्ण चीनी यूरोपीय रणनीतिक साझेदार संबंध को वढ़ावा देना ऊ पांग क्वो की मौजूदा यूरोपीय यात्रा का प्रमुख विषय है , चीन व उक्त तीनों यूरोपीय देशों ने यह जता दिया है सार्थक सहयोग को मजबूत बनाकर विश्व वित्तीय संकट व जलवायु परिवर्तन जैसी पृथ्वीव्यापी चुनौतियों का मुकाबला किया जाएगा और यूरोप के साथ चीन के सर्वांगीर्ण रणनीतिक साझेदार संबंधों को लगातार गहराई में ले जायेगा ।