भारतीय नयी सरकार के प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह ने 23 तारीख को प्रथम 6 सरकारी सदस्यों की नियुक्ति घोषित की।
नयी सरकार में गृह मंत्री, विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री एवं वित्त मंत्री आदि कुंजीभूत मंत्रालयों के मंत्रियों का पद इस बार भी भारतीय कांग्रेस पार्टी के सदस्यों द्वारा निभाया जाएगा। भूतपूर्व गृह मंत्री चिडम्बराम एवं भूतपूर्व रक्षा मंत्री एन्टोनी अपने अपने पद पर रहेंगे। जबकि भूतपूर्व विदेश मंत्री मुखर्जी वित्ती मंत्री का पद संभालेंगे और श्री एस. एम. कृष्ण विदेश मंत्री बनेंगे।
इन के अलावा, सत्तारुढ़ गठबंधन के मित्र पार्टी नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के नेता पावर कृषि मंत्री के पद पर रहेंगे, जबकि सरकार में अभी अभी भाग लेने वाली त्रिनामूल कांग्रेस की नेता ममता बेनेर्जी रेल मंत्री होंगी।
ध्यान रहे, श्री मनमोहन सिंह ने 22 तारीख की शाम को औपाचरिक रुप से पद ग्रहण की शपथ ली और अपने दूसरे पांच वर्ष के भारतीय प्रधान मंत्री का पद संभाला। नयी सरकार का गठन कार्य 26 तारीख को पूरा किया जाएगा। अनुमान है कि अन्य सदस्यों की नियुक्ति 26 तारीख को घोषित की जाएगी। (श्याओयांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |