नेपाल की राजधानी काठमांडू के आसपास एक चर्च में 23 तारीख की सुबह बम विस्फोट घटना हुई, जिस से दो व्यक्तियों की मृत्यु होने और लगभग 15 लोगों के घायल होने का समाचार है।
नेपाली पुलिस के परिचय के अनुसार, विस्फोट काठमांडू के नजदीक शहर पाटेन के एक चर्च में हुआ था । उस समय चर्च में धार्मिक गतिविधि का आयोजन किया जा रहा है। पुलिस ने विस्फोट के घटनास्थल पर सरकार विरोधी सशस्त्र शक्ति नेपाली रक्षा सेना की एक परची बरामद की है, जिस में कहा गया कि वह विस्फोट घटना के लिए जिम्मेदार है।
नेपाली पुलिस की सामग्रियों से जाहिर है कि 2007 से नेपाली रक्षा सेना ने अनेक बार विस्फोट गतिविधियों का आयोजन किया। (श्याओयांग)