भारतीय राष्ट्रपति पाटिल ने शपथ रस्म की अध्यक्षता की। भारत की विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं तथा भारत स्थित विभिन्न देशों के राजदूतों ने पद ग्रहण की रस्म में भाग लिया। 76 वर्षीय मनमोहन सिंह भारत के इतिहास में दूसरा ऐसा प्रधान मंत्री बन चुके हैं, जो लगातार दोबारा प्रधान मंत्री के पद पर बने रहे हैं।
इस से पहले, श्री सिंह ने कहा कि उन की नयी सरकार पहले की देश विदेश नीतियों का कार्यान्वयन करती रहेगी और आर्थिक रुपांतरण के कदम को तेज़ करेगी तथा अपने काम का जोर कृषि के विकास तथा बेरोजगार समस्या के समाधान जैसे भारतीय जनता की व्यापक चिंता वाले सवालों पर देगी ।