इस्लामाबाद स्थित संयुक्त राष्ट्र संघ के न्यूज केन्द्र ने 22 मई को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ और कुछ गैर सरकारी संगठनों ने अन्तरराष्ट्रीय समुदाय से पाक शरणार्थियों को 54 करोड़ 30 लाख अमरीकी डॉलर मूल्य वाली मानवीय सहायता देने की अपील की।
वक्तव्य में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र संघ के संगठनों और गैर सरकारी संगठनों ने पाकिस्तान में 165 परियोजनाएं शुरु करने की योजना बनाई है, ताकि पाक में बेघर हुए लोगों की सहायता की जा सके। (ललिता)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |