2009-05-22 19:04:49

चीन नाभिकीय बिजली के विकास की योजना पर विचार कर रहा है

चीनी राजकीय ऊर्जा ब्यूरो के अधिकारी ने 22 मई को पेइचिंग में कहा कि चीन नाभिकीय बिजली के विकास की योजना में संशोधन करने पर विचार कर रहा है। चीन समुद्रतटीय क्षेत्र में नाभिकीय बिजली के विकास पर जोर देगा और भीतरी इलाके में नाभिकीय बिजली के निर्माण की योजना को वैज्ञानिक बनाएगा।

चीनी राजकीय ऊर्जा ब्यूरो के अधिकारी चो सीएन ने 5वें चीनी ऊर्जा रणनीति मंच में कहा कि चीन में नाभिकीय बिजली का विकास इतिहास में सबसे अच्छे दौर में दाखिल हो गया है। चीन ऊर्जा तकनीकी संस्थापनों के विकास को गति देगा और अनुसंधान में पूंजी लगाएगा।

सूत्रों के अनुसार 2020 तक चीन में परमाणु बिजली घरों की कुल बिजली उत्पादन क्षमता चार करोड़ किलोवाट होगी । (ललिता)