2009-05-22 17:55:56

चीन उत्पादन क्षेत्र में दुर्घटनाएं रोकने की निगरानी मजबूत करेगा

चीनी आवास व शहरी निर्माण मंत्रालय के उप मंत्री श्री क्वो य्वन छुंग ने 22 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन कारगर कदम उठाकर वास्तु निर्माण में सुरक्षा निगरानी को मजबूत करेगा।

श्री क्वो य्वन छुंग ने उसी दिन आयोजित एक बैठक में परिचय देते हुए बताया कि 20 मई तक, पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष से चीन में वास्तु निर्माण में दुर्घटनाओं व मृतकों की संख्या में 20 प्रतिशत की कमी आयी है। लेकिन, 17 एवं 18 मई को चीन में क्रमशः वास्तु निर्माण में दो दुर्घटनाएं हुईं, जिन से 21 व्यक्तियों की मृत्यु और 27 लोगों के घायल होने का समाचार है। दुर्घटना को रोकने के लिए चीनी आवास व शहरी निर्माण मंत्रालय ने 6 जांच दलों का गठन करके देश के 18 शहरों में निर्माणधीन परियोजनाओं के सुरक्षित उत्पादन स्थिति की जांच करना शुरु की है।

श्री क्वो य्वन छुंग ने कहा कि चीन के विभिन्न स्थलों के आवास एवं शहरी निर्माण मंत्रालय उत्पादन की निगरानी को मजबूत करेंगे, साथ ही सुरक्षित उत्पादन के बारे में प्रचार प्रसार करेंगे और मजदूरों के सुरक्षा प्रशिक्षण को भी मजबूत करेंगे। (श्याओयांग)