तिब्बत स्वायत प्रदेश के प्रेस प्रकाशन ब्यूरो से मिली खबर के अनुसार, तिब्बत इस वर्ष पूर्ण रुप से किसान पुस्तकालयों की निर्माण परियोजना शुरु करेगा और वर्ष 2010 तक 2000 किसान पुस्तकालयों का निर्माण करेगा, ताकि किसानों व चरवाहों की पुस्तक पढ़ने की समस्या का समाधान किया जा सके।
तिब्बत स्वायत प्रदेश के प्रेस प्रकाशन ब्यूरो के प्रधान वांगदु त्सरींग ने परिचय देते समय बताया कि चूंकि तिब्बत में 90 प्रतिशत आबादी किसान व चरवाहे हैं, इसलिए, किसान पुस्तकालय में पुस्तकें मुख्यतः तिब्बती भाषा में होंगी। साथ ही उन्होंने यह जानकारी भी दी कि गत वर्ष जून माह से तिब्बत ने क्रमशः 14 काऊंटियों तथा 100 प्रशासिक गांवों में किसान पुस्तकों का निर्माण किया है और हर एक किसान पुस्तकालयों को 400 से ज्यादा किस्मों की पुस्तकें दी हैं। (श्याओयांग)