2009-05-22 16:29:25

आगामी कई वर्षों में चीन नयी ऊर्जा तथा पुनरुत्पादनशील ऊर्जा के विकास को तेज़ करेगा

चीनी ऊर्जा रणनीति के उच्च स्तरीय मंच से मिली खबर के अनुसार, आगामी कुछ वर्षों में चीन पन बिजली, पवन बिजली, सौर ऊर्जा तथा जैव ऊर्जा आदि नयी ऊर्जा एवं पुनरूत्पादनशील ऊर्जा के विकास व इस्तेमाल को तेज़ करेगा।

चीनी राष्ट्रीय ऊर्जा ब्यूरो के संबंधित जिम्मेदार व्यक्ति ने परिचय देते समय बताया कि अंतरराष्ट्रीय संकट के उत्पन्न होने से चीन की आर्थिक वृद्धि दर धीमी रही है, जिस ने चीन में ऊर्जा ढांचे के रणनीतिक बंदोबस्त को अमूल्य मौका दिया है। आगामी कुछ वर्षों में चीन करोड़ वॉट वाले पवन ऊर्जा उद्योग अड्डों का निर्माण करने की कोशिश करेगा और सौर ऊर्जा से बिजली का उत्पादन करने की परियोजनाओं का विकास करेगा।

वर्ष 2020 तक, पन बिजली के अलावा, चीन में ऊर्जा खर्च में पुनरूत्पादनशील ऊर्जा की कुल मात्रा का अनुपात वर्तमान 1.5 प्रतिशत से बढ़कर 6 प्रतिशत तक पहुंचेगा।

चीन में वर्तमान ऊर्जा उत्पादन केवल अमरीका व रुस के पीछे है, जो विश्व के तीसरे स्थान पर है। चीन में बुनियादी ऊर्जा का खर्च विश्व के दूसरे स्थान पर है। भविष्य में चीन मुख्यतः नयी व पुनरूत्पादनशील ऊर्जा का विकास करेगा। (श्याओयांग)