2009-05-22 10:17:50

चीन के साथ मित्रता पाकिस्तान की विदेश नीति का आधार है

पाकिस्तान के राष्ट्रपति जरदारी ने 21 मई को कहा कि चीन के साथ मित्रता पाकिस्तान की विदेश नीति का आधार है और पाकिस्तान की सभी पार्टियों और वर्गों की सहमति भी है।
इस साल 21 मई को चीन-पाकिस्तान के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 58वीं वर्षगांठ है। इसी दिन श्री जरदारी ने चीनी राजदूत लो चाउ ह्वी से मुलाकात में कहा कि गत वर्षों में दोनों देशों की समान कोशिश से पाकिस्तान-चीन संबंधों में बड़ी प्रगति हुई है। सत्ता में आने के 9 महीने में उन्होंने 3 बार चीन की यात्रा की और चीनी नेताओं के साथ व्यापक सहमति प्राप्त की। संबंधित सहयोग के कार्यान्वयन को बढ़ाने के लिए उन्होंने अनेक बार चीन के साथ सहयोग के उच्चस्तरीय समन्वय सम्मेलन बुलाये।
श्री जरदारी ने बल देकर कहा कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी सरकार और वे लगातार चीन के साथ मित्रता को आगे बढ़ाएंगे, व्यावहारिक सहयोग को गहरा करेंगे तथा दोनों देशों के बीच सदाबहार दोस्ती व सभी क्षेत्रों में सहयोग को एक नये स्तर पर पहुंचाएंगे।
श्री लो चाउ ह्वी ने कहा कि चीन-पाकिस्तान संबंधों के वर्तमान विकास से चीन संतुष्ट है। चीन पहले की ही तरह रणनीतिक व दीर्घकालीन दृष्टि से चीन-पाकिस्तान संबंधों को बढ़ाता रहेगा। (मीनू)