2009-05-22 09:28:22
श्रीलंका सरकार सत्ता के बंटवारे के जरिये जातीय सवाल का समाधान करेगी
श्रीलंका सरकार ने 21 मई को कहा कि लिट्टे के पूरी तरह हार होने के बाद वह स्थानीय सरकारों के साथ सत्ता के बंटवारे के जरिये जातीय सवाल का समाधान करेगी।
श्रीलंका सरकार ने भारतीय विदेश मंत्रालय के स्थायी सचिव मेनन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नारायणन की श्रीलंका यात्रा समाप्त करते समय वक्तव्य जारी कर कहा कि श्रीलंका सरकार नयी स्थिति में तमिल जाति पार्टी समेत सभी पार्टियों के साथ व्यापक वार्ता करेगी ताकि चिरस्थायी शांति व राष्ट्रीय सुलह को मूर्त रूप दिया जा सके।
20 से 21 मई तक हुई यात्रा में श्रीलंका और भारत ने शरणार्थियों की घर वापसी की आवश्यकता पर बल दिया। श्रीलंका सरकार ने कहा कि वह शरणार्थियों को यथाशीघ्र अपने घर वापस लौटाएगी। भारत ने श्रीलंका को आधारभूत संस्थापनों व मकानों के पुनःनिर्माण में हर संभव सहायता प्रदान करने का वचन दिया।(रूपा)