पाकिस्तानी टी वी स्टेशन की रिपोर्ट के अनुसार, 26 अप्रैल से पाकिस्तानी सुरक्षा टुकड़ी ने उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में की जा रही सैन्य कार्यवाई में कुल मिलाकर 1100 से ज्यादा सशस्त्र व्यक्तियों को मार डाला है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि सुरक्षा टुकड़ी ने उत्तर पश्चिमी सीमांत प्रांत बुनेर, स्वॉत एवं लोयर दीर आदि क्षेत्रों में की जा रही कार्यवाई में 18 सशस्त्र व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है। सुरक्षा टुकड़ी में 58 आदमियों की मृत्यु हुई है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चूंकि सशस्त्र व्यक्ति आम नागरिकों के साथ रहते हैं, इसलिए, सुरक्षा टुकड़ी आम नागरिकों को हताहती से बचाने के लिए धीरे धीरे सैन्य कार्यवाई कर रही है।(श्याओयांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |