2009-05-21 18:49:30

चीन नूच्यांग नदी पर पन बिजली का विकास करने पर समग्र निर्णय लेगा

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मा छ्याओ श्वू ने 21 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन नूच्यांग नदी पर पन बिजली का विकास करने पर समग्र निर्णय लेगा।

ध्यान रहे, नूच्यांग नदी का उद्गम तिब्बत के थांगगुला पहाड़ पर है, जो तिब्बत, युन्नान से गुजर करके म्यंमार में प्रवेश करती है और अंत में हिन्द महा सागर में जा मिलती है। श्री मा ने कहा कि चीन सरकार सीमा पार नदियों के इस्तेमाल व संरक्षण को बड़ा महत्व देती है और विकास व संरक्षण की संतुलित नीति अपनाती है। चीन पर्यावरण आकलन के मतों तथा अन्य पक्षों की स्थिति के अनुसार समग्र निर्णय लेगा। (श्याओयांग)