2009-05-21 18:47:01

चीन कोपेन्हेगन सम्मेलन में अच्छी उपलब्धियां प्राप्त करने के लिए बढ़ावा देने को तैयार है

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री मा छ्याओ श्वू ने 21 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन सरकार द्वारा हाल में प्रस्तुत किये गये दस्तावेज यानी बाली रोड मैप का कार्यान्वयन--- कोपेन्हेगन मौसम परिवर्तन सम्मेलन में चीन सरकार के रुख, ने चीन द्वारा कोपेन्हेगन सम्मेलन में सक्रिय उपलब्धियां पाने का इरादा व संकल्प प्रतिबिंबित किया है।

कोपेन्हेगन मौसम परिवर्तन सम्मेलन इस वर्ष आयोजित होगा। युरोपीय संघ एवं भारत ने क्रमशः वार्ता पर अपने रुख के बारे में दस्तावेज जारी किये हैं। उसी दिन आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में श्री मा छ्याओ श्वू ने संबंधित सवालों का जवाब देते समय बताया कि चीन सरकार द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज ने कोपेन्हेगन सम्मेलन में प्रस्तुत होने वाले बाली रोड मैप का कार्यान्वयन पर चीन के रुख व सुझाव पर प्रकाश डाला है। चीन पहले की ही तरह अडिग रुप से अनवरत विकास के रास्ते पर कायम रहेगा और विश्व में मौसम परिवर्तन का निपटारा करने के लिए अथक प्रयास करेगा। (श्याओयांग)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040