2009-05-21 10:33:23

श्री वन चा पाओ ने कहा कि चीन हाल में यूरोप में खरीददारी के लिए प्रतिनिधि मंडल भेजेगा

चीनी राज्य परिषद के प्रधानमंत्री श्री वन चा पाओ ने 20 तारीख को यूरोपीय संघ के वर्तमान अध्यक्ष देश चेक की राजधानी प्राग में कहा कि चीन हाल में यूरोप में खरीददारी करने के लिए प्रतिनिधि मंडल भेजेगा। जिस का उद्देश्य है व्यापार संरक्षणवाद का विरोध करना और एक साथ विश्व वित्तीय संकट का मुकाबला करना ।
 
उसी दिन श्री वन चा पाओ ने प्राग में आयोजित 11वें चीन यूरोप शिखर सम्मेलन में भाग लिया। उन्होंने सम्मेलन के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उक्त बात कही।
 
श्री वन चा पाओ ने कहा कि उसी दिन आयोजित हुए शिखर सम्मेलन में दोनों पक्षों ने विश्व वित्तीय संकट के मुकाबले की समस्या पर विचार विमर्श किया है। संकट का मुकाबला करना चीन और यूरोप के समान हितों से मेल खाता है। दोनों पक्षों को एक साथ कोशिश करके विश्व अर्थतंत्र के विकास के लिए योगदान देना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि चीन यूरोप संघ के साथ अर्थ नीति और वित्त व्यवस्था पर वार्ता मजबूत करने को तैयार है। (पवन)