2009-05-21 09:32:42

चीनी विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने अमरीकी सेना के अधिकारी की चीन से संबंधित रिपोर्ट पर संवाददाता के सवाल का जवाब दिया

चीनी विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता मा जाओ शू ने 20 तारीख को मीडिया में आई अमरीकी सेना के अधिकारी की चीन संबंधी रिपोर्ट पर संवाददाता के सवाल का जवाब दिया।
 
संवाददाता ने यह पूछा कि भारतीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार अमरीकी सेना के प्रशांत महासागर कमान के कमांडर किटिंग ने हाल में भारत की यात्रा करते समय कहा कि चीन के अधिकारी ने उन्हें एक प्रस्ताव दिया था कि भविष्य में चीन पश्चिमी प्रशांत महासागर और हिंद महासागर के मामलों को संभाले और अमरीका पूर्वी प्रशांत महासागर के मामलों को । चीन की इस रिपोर्ट पर क्या प्रतिक्रिया है।
 
श्री मा जाओ शू ने कहा कि चीन  शांतिपूर्ण विकास की नीति पर डटकर कायम रहता है और स्वतंत्र व शांतिपूर्ण विदेश नीति व आत्मरक्षा की रक्षा नीति अपनाता है। चीन हमेशा विश्व की शांति और क्षेत्रीय स्थिरता की रक्षा करने वाली दृढ शक्ति रहती है। चीन सरकार का यह रूख संगत और स्पष्ट है। चीन ने किसी को वैसा सुझाव नहीं पेश किया और पेश भी नहीं कर सकता । हम ने इस मामले को लेकर अमरीका व भारत को अपना रूख स्पष्ट बताया है।(पवन)