2009-05-20 19:48:46

प्रथम चीनी और भारतीय विश्वविद्यालय छात्र मंच पेइचिंग में उद्घाटित हुआ

प्रथम चीनी और भारतीय विश्वविद्यालय छात्र मंच 20 तारीख को पेइचिंग विश्वविद्यालय में उद्घाटित हुआ । चीन और भारत से आए 70 से अधिक विद्यार्थियों ने मंच में भाग लिया । जिन में दिल्ली विश्वविद्यालय समेत चार भारतीय विश्वविद्यालयों के तीसेक विद्यार्थी शामिल हैं ।

इस मंच का मुख्य विषय है चीन भारत का सहयोग हमारे हाथों में है। इस मंच का उद्देश्य है चीनी व भारतीय युवाओं के बीच प्रत्येक्ष आवाजाही का विस्तार करना है। मंच के आयोजन के दौरान विद्यार्थियों के प्रतिनिधि वर्तमान में राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में दोनों देशों के युवाओं के समान रूचि वाले सवालों पर विचारों का आदान प्रदान करेंगे और मशहूर चीनी पर्यटन स्थलों, प्रसिद्ध चीनी विश्वविद्यालयों और उच्च विज्ञान व तकनीक कंपनियों का दौरा करेंगे ।

मौजूदा मंच चीनी जन वैदेशिक मैत्री संघ, चीन भारत मैत्री संघ और पेइचिंग विश्वविद्यालय के भारत अनुसंधान केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहा है, जो 23 तारीख तक जारी रहेगा ।

चीनी जन वैदेशिक मैत्री संघ के उप अध्यक्ष श्री फेंग जो कू ने उद्धाटन रस्म पर भाषण देते हुए कहा कि इतिहास में चीन और भारत की दोस्ती लंबी समय तक रहती है। वर्तमान विश्व स्थिति में दोनों देशों के बीच नौजवान के आदान प्रदान कार्य को मजबूत करना बहुत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा की नौजवान भविष्य का मुख्य स्तंभ है । नौजवान का आदान प्रदान गैरसरकारी आवाजाही में सब से महत्वपूर्ण भाग है। प्रथम चीनी और भारतीय विश्व विद्यालय छात्र मंच का विषय है चीन भारत का सहयोग हमारे हाथों में है। इस मंच का उद्देश्य है चीनी व भारतीय युवाओं के बीच प्रत्येक्ष आवाजाही का विस्तार करना है।

चीन स्थित भारतीय दूतावास के मिनिस्टर दूत जयदीप ने भी उद्धाटन रस्म में भाषण दिया। उन्होंने कहाः

अगर नयी शताब्दी एशिया की शताब्दी है, तो अब चीन और भारत को आपस में आदान प्रदान मजबूत करने की जरूरत है। अब चीन और भारत के नौजवानों के लिए ऊर्जा, सुरक्षा, संसाधन, अनवरत विकास और मौसम बदलाव आदि क्षेत्रों में आदान प्रदान मजबूत करने और हाथ में हाथ डाल कर सहयोग करने का सब से अच्छा मौका है।

सुश्री अनिता शर्मा इस मंच में भारतीय प्रतिनिधि मंडल की नेता हैं। वे दिल्ली विश्वविद्यालय के चीनी भाषा व बौध धर्म विभाग की प्रोफेसर भी हैं। उन के अलावा श्री विनोद सिंह चीनी भाषा सीखने के लिए चीन में आए हैं। उन दोनों ने भी मंच के उद्धाटन रस्म में भाषण दिये। आइए अब आप उन के भाषण ओडियो प्रसारण से सुनिए।