2009-05-20 19:22:02

चीनी रेल मंत्रालय आगामी तीन वर्षों में हर वर्ष 1 खरब चीनी य्वान के नये उपकरण खरीदेगा

चीनी रेल मंत्रालय के उप मंत्री श्री लू तुंग फू ने 20 तारीख को पेइचिंग में जानकारी दी कि वर्ष 2012 तक चीन हर वर्ष 1 खरब चीनी य्वान की पूंजी लगाकर नये उपकरणों की खरीदारी करेगा।

श्री लू तुंग फू ने 20 तारीख को चीनी उच्च व नवीन कारोबारों के विकास अंतरराष्ट्रीय मंच में भाग लेते समय कहा कि वर्ष 2012 तक, देश में रेल मार्ग की कुल लंबाई 1 लाख 10 हजार किलोमीटर से ज्यादा पहुंच जाएगी। आगामी तीन वर्षों में चीन 800 से ज्यादा एक्सप्रेस रेल गाड़ियों का उत्पादन करेगा और 7900 ऊंची शक्तिशाली इंजनों का निर्माण भी करेगा। इस के साथ-साथ, चीन 25 हजार नयी एयरकंडेशन वाली यात्री रेल गाड़ियों का उत्पादन भी करेगा।(श्याओयांग)