2009-05-20 19:17:46

ब्राजील के राष्ट्रपति ने कहा कि वे चीन के साथ वित्तीय संकट के मुकाबले में सहयोग करने को तैयार हैं

चीन की यात्रा कर रहे ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला ने 19 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन उत्तरी गोलार्द्ध का सब से बड़ा विकाससाम देश है और ब्राज़ील दक्षिणी गोलार्द्ध का। इसलिए हमारे बीच सहयोग को मजबूत किया जाना चाहिए ताकि अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक संकट का सामना करने में और बड़ी भूमिका निभाई जा सके।

उसी दिन लुला ने चीनी सामाजिक विज्ञान अकादमी में ब्राज़ील और चीन दुनिया के परिवर्तन में दोनों की रणनीतिक साझेदारी संबंध को मज़बूत करें शीर्षक एक भाषण दिया। अपने भाषण में श्री लुला ने कहा कि इधर के सालों में ब्राज़ील और चीन का मैत्रीपूर्ण एवं सहयोग संबंध अच्छी तरह से विकसित हो रहा है, एक दूसरे के पूरक व जीवन शक्ति से ओतप्रोत दोनों देश ऊर्ज़ा, विमानन् तथा खनिज संसाधन के विकास जैसे क्षेत्रों में परस्पर सहयोग को मजबूत कर रहे हैं।

लूला ने कहा कि अब आर्थिक संकट फैल रहा है, इसी स्थिति में ब्राजील और चीन सरकारें एक नयी अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय प्रणाली के निर्माण में लगातार रचनात्मक प्रयत्न कर रही हैं । उन्होंने कहा, हालांकि इस संकट का सब से बड़ा प्रभाव विकसित देशों पर पड़ा है, लेकिन ब्राज़ील और चीन जैसे देशों को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक के फैसला करने के काम में सक्रिय भाग लेना चाहिए।