2009-05-20 19:06:37

चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने ब्रजील के राष्ट्रपति के साथ वार्ता की

चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने 19 तारीख को पेइचिंग में ब्रजील के राष्ट्रपति लूला के साथ वार्ता की। दोनों पक्षों ने चीन और ब्राजील के बीच रणनीतिक साझेदारी संबंध मज़बूत करने और समान दिलचस्पी वाले अन्तरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय सवालों पर व्यापक सहमति प्राप्त की है। दोनों पक्षों ने संयुक्त कार्य योजना बनाने का काम शुरू करने की घोषणा की।

वार्ता में श्री हू चिन थाओ ने चीन और ब्रजील के संबंधों के अच्छे विकास का उच्च मूल्यांकन किया ,उन्होंने चार सूत्रीय प्रस्ताव पेश किएः एक,समानता और आपसी विश्वास के आधार पर राजनीतिक संबंधों को गहराया जाए । दो, पारस्परिक लाभ वाले सहयोग का विस्तार किया जाए और दोनों पक्ष आधारमूत सुविधाओं, ऊर्ज़ा, खनिज, निर्माण, कृषि,वित्त और सहयोग के अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग को मज़बूत करें ,पारस्परिक निवेश को प्रोत्साहित किया जाए, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में सहयोग गहराया जाए। तीन, दोनों देशों के बीच आवाजाही व आदान प्रदान को बढ़ाया जाए । चार, बहुपक्षीय सहयोग को बढ़ाया जाए।

श्री लूला श्री हू चिन ताओ के मतों पर पूरी तरह से सहमत हुए। उन्होंने कहा कि ब्रज़ील पक्ष चीन के साथ संयुक्त रुप से विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में विस्तार करने के लिए तैयार है।