2009-05-20 17:35:39

13वां चीन व जापान के वाणिज्य विभागों के बीच उप मंत्री स्तरीय नियमित सलाह मश्विरा पेइचिंग में आयोजित

चीनी वाणिज्य मंत्रालय तथा जापानी आर्थिक उद्योग मंत्रालय का उप मंत्री स्तरीय नियमित सलाह मश्विरा 20 तारीख को पेइचिंग में आयोजित हुआ। दोनों पक्षों ने विश्व की आर्थिक परिस्थिति, द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग तथा क्षेत्रीय व बहुपक्षीय सहयोग पर खुलकर रायों का आदान-प्रदान किया।

दोनों पक्षों ने यह सहमति प्राप्त की कि वर्तमान अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट के फैलने की स्थिति में चीन व जापान के बीच सहयोग को मजबूत करने और एक साथ संकट का निपटारा करने का बड़ा महत्व है। दोनों पक्षों ने तकनीक व्यापार, मझौले व छोटे कारोबारों, बौद्धिक संपदा अधिकार , व्यापार नीति, पूंजी निवेश का वातावरण, कानूनी आदान-प्रदान तथा चीन,जापान व कोरिया गणराज्य स्वतंत्र व्यापार क्षेत्र आदि पर रायों का आदान-प्रदान किया।

ध्यान रहे, चीनी वाणिज्य मंत्रालय तथा जापानी आर्थिक उद्योग मंत्रालय के बीच उप मंत्री स्तरीय नियमित सलाह मश्विरा व्यवस्था चीन व जापान दोनों देशों के वाणिज्य मंत्रालयों के बीच महत्वपूर्ण उच्च स्तरीय सलाह मश्विरा व आदान प्रदान व्यवस्था है, जिस की औपचारिक शुरुआत वर्ष 1990 में हुई थी। (श्याओयांग)