2009-05-20 11:53:19

विश्व स्वास्थ्य महा सभा में एकजुट भावना प्रदर्शित

दोस्तो , 62 वीं विश्व स्वास्थ्य महा सभा अब स्वीटजरलैंड के जेनेवा में स्थित संयुक्त राष्ट्र के यूरोपीय मुख्यालय में हो रही है । विश्व वित्तीय संकट में बिगाड़ आने और ए एच एक एन एक फ्लू के लागातार फैलने की पृष्ठभूमि में आयोजित मौजूदा महा सभा और अधिक ध्यानकर्षक हो गयी है । लोगों का ध्यान इस बात पर गया हुआ है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ए एच एक एन एक फ्लू के फैलाव के प्रति क्या बर्ताव करेगा और विश्व के विभिन्न देश या क्षेत्र इस फ्लू के फैलाव की रोकथाम के लिये क्या क्या कदम उठाएंगे । 

वर्तमान काल में विश्व स्वास्थ्य प्रणाली ए एच एक एन एक फ्लू और विश्व वित्तीय संकट की दुहरी परीक्षा का सामना कर रही है । संयुक्त राष्ट्र महा सचिव श्री पान की मून ने 19 मई को मौजूदा महा सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य कार्य सभी कामों का आधार है ।

वर्तमान में हम दो वास्तविक स्थितियों का सामाना कर रहे हैं । एक तरफ हमारा विश्व विविधतापूर्ण जौखिमों से भरा हुआ है । दूसरी तरफ आज एक संकुचित काल है , हर जगह में बजट का संकोचन किया जा रहा है । लेकिन हमारे लिये मौजूदा महा सभा में उक्त चुनौतियों को पार कर सवाल की मूलतया पर ध्यान देना जरूरी है । क्योंकि स्वास्थ्य कार्य ठीक ही संयुक्त राष्ट्र के सभी कामों का आधार है । एक अधिक स्वस्थ दुनिया अधिक सुंदर , अधिक सुरक्षित और अधिक युक्तिसंगत दुनिया ही है ।

विभिन्न देशों या क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने महा सभा में स्वास्थ्य कार्य के महत्व पर बल दिया । चीनी प्रतिनिधि मंडल के नेता , स्वास्थ्य मंत्री छन चू ने अपने भाषण में चीन सरकार द्वारा स्वास्थ्य कार्य के विकास को बढावा देने और विश्व वित्तीय संकट का मुकाबला करने के लिये किये जाने वाले प्रयासों का परिचय दिया ।

उन का कहना है कि चीन सरकार ने पूर्ण रूप से समझ लिया है कि चिकित्सा व स्वास्थ्य कार्य के विकास को गति देना पूंजी निवेश और संबंधित उद्योगों के विकास को बढाने के लिये लाभदायक ही नहीं , बल्कि ग्राहकों की उपभोक्ता प्रत्याशा सुधारने और उपभोक्ता विश्वास बढाने के लिये मददगार सिद्ध भी होगा , क्योंकि यह जन जीवन की प्राथमिकता को सुनिश्चित बनाने और संकट का मुकाबला करने का कारगर माध्यम भी है । चीन सरकार ने चिकित्सा व स्वास्थ्य प्रणाली के सुधार को घरेलू मांग बढाने और जनजीवन को गारंटी देने का संगम बना दिया है ।

वर्तमान में ए एच एक एन एक फ्लू का फैलाव विश्व में हो रहा है । विश्व स्वास्थ्य संगठन की महा निदेशक सुश्री मागरेट छन ने 18 मई को महा सभा के उद्घाटन समारोह में नया वायरस उत्पन्न होने के खतरे पर जोर दिया और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को सतर्कता बढाने की याद दिलायी है ।

दक्षिण गोलार्द्ध के कई देशों में पुष्ट ए एच एक एन एक फ्लू मामले प्रकाश में आये हैं । वहां पर मौसमी फ्लू का बोलबाला होने वाला है , हमारे पास चिन्ता का संपूर्ण तर्क है कि ए एच एक एन एक फ्लू वायरस व्यक्तियों के बीच अन्य संक्रमित वायरस से जुड़ जायेगा ।

साथ ही सुश्री मागरेट छन ने यह भी मान लिया है कि इस का मतलब नहीं है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन फ्लू फैलाव का चेतावनी दर्जा बढाने को तैयार है , क्योंकि इस से विश्व में अनावश्यक हैरानी पैदा होगी ।

विश्व स्वास्थ्य महा सभा के आयोजन के साथ साथ विश्व स्वास्थ्य संगठन सारे विश्व के दवा निर्माण कारोबारों के साथ फ्लू टीका तैयार करने पर सलाह मशविरा कर रहा है । सुश्री मागरेट छन ने 19 मई के दोपहर बाद हुई एक न्यूज ब्रीफिंग में जताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन सलाह मशविरे पर अत्यंत संतुष्ट है । 

आज सुबह मैं ने तीस टीका निर्माण उपक्रमों के सी ई ओ के साथ सलाह मशविरा किया , उन्हों ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को समान रुप से टीका निर्माण कार्य में भाग लेने का वायदा किया है । मैं उन के सहयोग रुख की आभारी हूं , इस तरह गरीब देशों को टीका और वायरस दवाएं प्राप्त होंगी ।

न सिर्फ दवा निर्माण कारोबारों ने सहयोग रुख प्रदर्शित किया है , बल्कि मौजूदा महा सभा में सभी हिस्सेदारों ने समान रुप से कठिनाइयों को दूर करने में सहयोग का रवैया भी दिखा दिया है । चीनी प्रतिनिधि मंडल के नेता स्वास्थ्य मंत्री छन चू ने कहा कि विश्व वित्तीय संकट का समुचित मुकाबला और ए एच एक एन एक फ्लू की रोकथाम मानव जाति के स्वास्थ्य की रक्षा और विभिन्न देशों व विभिन्न देशों की जनता की भलाई से संबंधित है । चीन अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ कठिनाइयों को दूर करने के लिये प्रयास करने को तैयार है ।