2009-05-20 10:51:26

चीनी प्रधान मंत्री चेक में ग्यारहवीं चीन युरोप शिखर वार्ता में भाग लेने के लिए पेइचिंग से रवाना हुए

 चीनी प्रधान मंत्री श्री वन च्यापाओ 20 तारीख की सुबह विशेष विमान से चेक की राजधानी प्राग में आयोजित ग्यारहवीं चीन युरोपीय शिखर वार्ता में भागीदारी के लिए पेइचिंग से रवाना हुए ।
 चीन युरोप शिखर वार्ता वर्ष 1998 में शुरू हुई, यह चीन और युरोप के बीच सब से उच्च स्तरीय राजनीतिक वार्ता व्यवस्था है । मौजूदा वार्ता के दौरान दोनों पक्षों के नेता चीन युरोप संबंध तथा समान रूचि वाले महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय सवालों पर गहन रूप से विचारों का आदान-प्रदान करेंगे और सिलसिलेवार महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर करेंगे ।
 चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री मा चाओश्यू ने कहा कि चीन को विश्वास है कि मौजूदा वार्ता चीन युरोप के बीच पारस्परिक विश्वास को बढ़ावा देगी, आपसी लाभ वाले सहयोग को गहरा करेगी और चीन युरोप संबध के विकास को आगे बढ़ाएगी । (श्याओ थांग)