2009-05-20 09:20:09
श्रीलंकाई सेना ने कहा कि लिट्टे के सर्वोच्च नेता की लाश का पता चला है
श्रीलंकाई सेना ने 19 मई को कहा कि सरकारी सेना को उसी दिन उत्तरी श्रीलंका की एक झील के पास लिट्टे के सर्वोच्च नेता प्रभाकरण की लाश का पता चला है और यह इस का प्रमाण है कि वे लड़ाई में मारे गए हैं।
श्रीलंकाई रक्षा मंत्रालय ने थल सेना के कमांडर फोन्सेका के हवाले से कहा गया है कि प्रभाकरण 18 मई को सरकारी सेना की सफाया कार्यवाही में मारे गये हैं। मौजूदा कार्यवाही में लगभग लिट्टे के 3 सौ सदस्य मारे गए हैं।
लेकिन लिट्टे के अंतर्राष्ट्रीय संबंध के जिम्मेदार व्यक्ति पदमनाभन ने उसी दिन वक्तव्य जारी कर प्रभाकरण की मृत्यु की खबर से इंकार किया।
सूत्रों के अनुसार श्रीलंकाई राष्ट्रपति राजापाक्से ने 19 मई को संसद में घोषणा की कि लिट्टे पर हुए हमले में जीत प्राप्त करने के बाद श्रीलंका सरकार जातीय सवाल के समाधान के लिये राजनीतिक तरीका खोजेगी। (रूपा)