2009-05-19 19:16:49

चीन तकनीकी सृजन के भरोसे वित्तीय संकट को दूर करेगा

चीनी राज्य परिषद की सदस्या सुश्री ल्यू येतोंग ने 19 मई को पेइचिंग में कहा कि चीन तकनीकी सृजन के भरोसे उद्योगों में सुधार का स्तर उन्नत करने पर जोर देगा और तकनीकी सृजन को घरेलू मांगों के विस्तार व आर्थिक वृद्धि को प्रेरणा देने से जोड़ देगा, ताकि विश्व वित्तीय संकट के मुकाबले में वैज्ञानिक तकनीक की और ठोस भूमिका निभाई जा सके।

सुश्री ल्यू येतोंग ने उसी दिन उद्घाटित पेइचिंग विश्व वैज्ञानिक उद्योग मेले में उक्त बात कही। उन्होंने कहा कि हालांकि अब अर्थतंत्र का सतत व तेज विकास करने में चीन सरकार के कदम कारगर सिद्ध हुए हैं, लेकिन विश्व वित्तीय संकट समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए चीन के आर्थिक विकास के सामने गंभीर चुनौती व समस्या फिर भी मौजूद है। (ललिता)