2009-05-19 18:55:26

चीन नए काल में चीन-अमरीका संबंधों के विकास में अमरीकी सांसदों द्वारा निभाई गई सक्रिय भूमिका का स्वागत करता है

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मा चाओश्यू ने 19 मई को पेइचिंग में कहा कि चीन नए काल में चीन-अमरीका संबंधों के विकास में अमरीकी सांसदों द्वारा निभाई गई सक्रिय भूमिका का स्वागत करता है।

उसी दिन आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एक पत्रकार ने पूछा कि 14 मई को अमरीकी प्रतिनिधि सदन ने व्यापार, मौसम परिवर्तन और ऊर्जा के सवालों पर चीन के साथ संबंधों को घनिष्ठ करने की कार्य योजना जारी की। इस के बारे में चीन की क्या टिप्पणी है?

श्री मा चाओश्यू ने कहा कि चीन ने संबंधित प्रस्तावों पर ध्यान दिया है। वर्तमान में चीन-अमरीका संबंधों में सतत् विकास की स्थिति बनी हुई है। दोनों पक्ष महत्वपूर्ण सहमतियों को कार्यांवित कर रहे हैं और 21वीं शताब्दी में चतुर्मुखी सहयोग वाले द्विपक्षीय संबंधों के निर्माण की कोशिश कर रहे हैं। चीन अमरीका के साथ अर्थतंत्र, व्यापार, ऊर्जा, मौसम परिवर्तन और संस्कृति आदि क्षेत्रों में आपसी लाभ वाला सहयोग मजबूत करने में हमेशा सक्रिय रवैया अपनाता आया है। (ललिता)