2009-05-19 18:52:38

चीन को विश्वास है कि 11वीं चीन-यूरोप के नेताओं की भेंटवार्ता से चीन-यूरोप संबंधों के विकास को बढ़ाया जाएगा

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मा चाओश्यू ने 19 मई को पेइचिंग में कहा कि चीन को विश्वास है कि 11वीं चीन-यूरोप के नेताओं की भेंटवार्ता से दोनों पक्षों के बीच विश्वास, आपसी लाभ वाला सहयोग और चीन-यूरोप संबंधों के विकास को बढ़ाया जाएगा।

11वीं चीन-यूरोप के नेताओं की भेंटवार्ता स्थानीय समय के अनुसार 20 मई को चेक की राजधानी प्राग में आयोजित होगा। चीनी प्रधान मंत्री वन चापाओ इस में भाग लेंगे। श्री मा चाओश्यू ने कहा कि चीन-यूरोप के नेताओं की भेंटवार्ता चीन और यूरोप के बीच सर्वोच्च स्तरीय राजनीतिक सलाह व्यवस्था है। वर्तमान भेंटवार्ता के दौरान दोनों पक्ष चीन-यूरोप संबंध और अन्य समान दिलचस्पी वाले अन्तरराष्ट्रीय सवालों पर गहन रूप से विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

श्री मा चाओश्यू ने कहा कि वर्तमान भेंटवार्ता में श्री वन चापाओ की भागीदारी से चीन-यूरोप संबंध विकसित करने की चीन की हार्दिक इच्छा प्रकट हुई है। (ललिता)