चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मा छाओ श्वू ने 19 तारीख को कहा कि चीन आशा करता है कि अमरीका चीनी बैंक की क्वांग तुंग की खेई फींग शाखा केस से संबंधित धन को चीन को वापस देने में मदद करेगा और जल्द से जल्द श्वू छाओ फैन आदि लोगों को चीन में वापस भेजने की कोशिश करेगा।
रिपोर्ट के अनुसार, हाल में सरकारी धन को अवैध रुप से लेकर अमरीका में भागने वाले भूतपूर्व चीनी बैंक के क्वांग तुंग की खेई फींग शाखा के गर्वनर श्वू छाओ फैन और श्वू क्वो च्वन आदि लोगों को अमरीका की एक अदालत द्वारा अलग-अलग तौर पर जेल में बंद रखने की सज़ा दी गयी।
श्री मा छाओ श्वू ने संवाददाताओं के संबंधित सवालों का जवाब देते समय बताया कि चीन ने ध्यान दिया है कि हाल में अमरीकी अदालत ने अवैध रुप से बैंक की पूंजी लेकर अमरीका भागने वाले श्वू छाओ फैन और श्वू क्वो च्वन आदि चार लोगों पर चल रहे केस की सुनवाई की। चीन अमरीका की इस सुनवाई का स्वागत करता है।
श्री मा छाओ श्वू ने कहा कि तथ्यों से साबित हुआ है कि चाहे भ्रष्टाचार अपराधी कहीं भी भागें और कितने लम्बे समय विदेशों में छुपें, अंतरराष्ट्रीय फौजदारी कानून के सहयोग के जरिये उन्हें जरूर कड़ी कानूनी सज़ा दी जाएगी। (श्याओयांग)