2009-05-19 18:43:31

थाईवान, तिब्बत और हांगकांग आदि सवालों पर अमरीका के हस्तक्षेप के प्रति चीन का दृढ़ विरोध

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मा छाओ श्वू ने 19 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन थाईवान, तिब्बत एवं हांगकांग आदि सवालों में अमरीका के हस्तक्षेप का दृढ़ विरोध करता है और चीन व अमरीका के सहयोग की परिस्थिति को नुकसान पहुंचाने से बचाने के लिए अमरीका से सावधानी से संबंधित सवालों का अच्छी तरह निपटारा करने की मांग करता है।

श्री मा छाओ श्वू ने कहा कि अमरीकी कांग्रेस ने हाल में वर्ष 2010 एवं 2011 वित्तीय वर्ष का विदेश मंत्रालय के प्राधिकरण विधेयक प्रस्तुत किया। इस में चीन से संबंधित धाराओं में अंतरराष्ट्रीय संबंधों के बुनियादी मापदंड़ों और चीन व अमरीका की तीन संयुक्त विज्ञप्तियों और अमरीका के संबंधित वचनों का उल्लंघन किया गया है और थाईवान, तिब्बत तथा हांगकांग आदि सवालों पर चीन के अंदरुनी मामलों में हस्तक्षेप किया गया है। चीन इस का दृढ़ विरोध करता है। चीन ने अमरीकी पक्ष के सामने गंभीरता से यह मामला उठाया है।

श्री मा छ्याओ श्वू ने कहा कि चीन ने अमरीका से सावधानी से संबंधित समस्याओं का अच्छी तरह निपटारा करने और उपरोक्त चीन संबंधी धाराओं को हटाने की मांग की। (श्याओयांग)