2009-05-19 18:38:43

चीन आशा करता है कि श्रीलंका यथाशीघ्र ही जातीय सुलह साकार करेगा

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मा छाओ श्वू ने 19 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन की हार्दिक आशा है कि श्रीलंका अपने प्रयास के जरिये जातीय सुलह, सामाजिक स्थिरता एवं आर्थिक विकास को यथाशीघ्र ही साकार करेगा।

श्री मा छाओ श्वू ने संवाददाताओं के प्रश्नोत्तर में कहा कि एक मैत्रीपूर्ण पड़ोसी देश होने के नाते, चीन सरकार हमेशा ही श्रीलंका की परिस्थिति के विकास पर ध्यान देती आई है। श्रीलंकाई सरकार को उत्तरी भाग के बेघरवार आम नागरिकों के पुनर्वास में मदद देने के लिए चीन सरकार ने श्रीलंका को 10 लाख अमरीकी डॉलर की आपात मानवतावादी सहायता तथा 2 करोड़ चीनी य्वान मूल्य वाले तंबू प्रदान किए हैं। चीन का प्रथम चार्टर विमान तंबू लेकर श्रीलंका पहुंच चुका है।

श्रीलंकाई राष्ट्रपति राजापाक्से ने 19 तारीख को घोषणा की कि श्रीलंकाई सरकारी सेना ने सरकार विरोधी सशस्त्र शक्ति लिट्टे के खिलाफ़ सैन्य कार्यवाई में अंतिम विजय पायी है। (श्याओयांग)