श्रीलंकाई राष्ट्रपति राजापाक्से ने 19 तारीख को संसद में भाषण देते हुए घोषणा की कि श्रीलंकाई सरकारी सेना ने सरकार विरोधी सशस्त्र शक्ति लिट्टे को पराजित करके आतंकवाद विरोधी संघर्ष में अंतिम विजय पा ली है।
श्री राजापाक्से ने उस दिन के भाषण में बलपूर्वक कहा कि यह संघर्ष तमिल जनता के खिलाफ़ नहीं है, तमिल जनता को लिट्टे के प्रशासन से बचाने की कोशिश करना है। साथ ही उन्होंने श्रीलंकाई जनता से एकजुट होकर एक साथ बाहरी हस्तक्षेप को रोकने और एक स्वतंत्र देश की स्थापना करने की अपील की।
श्रीलंकाई रक्षा मंत्रालय ने 19 तारीख को इस खबर की पुष्टि की कि श्रीलंकाई सैन्य पक्ष ने सरकार विरोधी सशस्त्र शक्ति लिट्टे के सरगना प्रभाकरण के शव का पता लगा लिया है। श्रीलंकाई राष्ट्रीय टी वी स्टेशन ने भी उसी दिन इस से संबंधित एक विडियो टेप प्रसारित किया । (श्याओयांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |