2009-05-19 18:10:51

चीनी विदेश मंत्री एशिया युरोप विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेंगे

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मा छाओ श्वू ने 19 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि वियतनाम के उप प्रधान मंत्री एवं विदेश मंत्री पाम गिआ किएम के निमंत्रण पर चीनी विदेश मंत्री यांग च्येई छी प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व करके 9वें एशिया युरोप विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेंगे।

वर्तमान विदेश मंत्रियों का सम्मेलन 25 से 26 मई तक वियतनाम की राजधानी हनोई में आयोजित होगा। सम्मेलन का मुख्य विषय है और घनिष्ठ एशिया-युरोप साझेदारी संबंधों की स्थापना करके वित्तीय आर्थिक संकट तथा अन्य विश्वव्यापी चुनौतियों का सामना करना। सम्मेलन में मुख्यतः अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट, विश्वव्यापी चुनौतियों का सामना, अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय परिस्थिति का निपटारा करना, विभिन्न संस्कृतियों व सभ्यताओं में वार्तालाप एवं एशिया युरोप सम्मेलन का भावी विकास आदि मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

श्री मा छाओ श्वू ने कहा कि हालिया अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट के निरंतर फैलने की पृष्ठभूमि में चीन आशा करता है कि विदेश मंत्रियों का सम्मेलन गत वर्ष पेइचिंग में आयोजित सातवें एशिया युरोप शिखर सम्मेलन में संपन्न विभिन्न सहमतियों व उपलब्धियों का सक्रिय कार्यान्वयन किया जाएगा और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एशिया व युरोप सहयोग के संकट का निपटारा करने का सिगनल देगा। इस के साथ-साथ, चीन भी आशा करता है कि सम्मेलन एशिया व युरोप के बीच आपसी विश्वास व सहयोग को और मजबूत करेगा, ताकि एशिया व युरोप के बीच साझेदार संबंधों को निरंतर आगे विकसित किया जा सके।

(श्याओयांग)