2009-05-19 17:28:23

भारत ने सफलतापूर्वक अग्नि दो मिसाइल छोड़ा

भारतीय रक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने 19 मई को इस खबर की पुष्टि की कि भारतीय सेना ने सफलतापूर्वक उड़ीसा प्रदेश के ह्वीलरस द्वीप पर परमाणु वार हैड ले सकने वाले अग्नि दो बेलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया है।

भारत ने कहा कि यह सिर्फ एक परीक्षण है, जिस का लक्ष्य इस प्रकार के मिसाइल की तैनाती करने में भारतीय सेना का विश्वास बढ़ाना है। जानकार सूत्रों के अनुसार यह मिसाइल न सिर्फ रेल-गाड़ी से, बल्कि बस से भी छोड़ा जा सकता है। छोड़ने की तैयारी करने के लिए सिर्फ 15 मिनट की ज़रूरत है। (ललिता)