2009-05-19 17:23:47

चीन हमेशा  नाभिकीय हथियारों पर पूर्ण पाबंदी लगाने और इन का विनाश करने का पक्षधर रहा है

चीनी सहायक विदेश मंत्री ल्यू चेयी ने 19 मई को पेइचिंग में कहा कि चीन हमेशा से नाभिकीय हथियारों पर पूर्ण पाबंदी लगाने और इन का विनाश करने का पक्षधर रहा है और अन्तरराष्ट्रीय समुदाय के साथ नाभिकीय अस्त्र से मुक्त दुनिया का लक्ष्य प्राप्त करने की कोशिश करने को तैयार है।

श्री ल्यू चेयी ने एक संबंधित संगोष्ठी में उक्त बात कही। उन्होंने अन्तरराष्ट्रीय नाभिकीय निरस्त्रीकरण और नाभिकीय अप्रसार की प्रक्रिया को बढ़ाने में नाभिकीय परीक्षण पर पूर्ण पाबंदी संधि की महत्वपूर्ण भूमिका का उच्च मूल्यांकन किया और दोहराया कि चीन सरकार इस संधि के जल्द से जल्द प्रभावी होने का समर्थन करता है। (ललिता)