2009-05-19 17:14:52

चीन की मुख्य भूमि में ए. एच. एक एन. एक फ्लू के 4 रोगियों की पुष्टि हुई और एक संदिग्ध रोगी पाया गया

चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने 19 मई की सुबह ए. एच. एक एन. एक फ्लू के एक और मामले और एक संदिग्ध मामले की पुष्टि की । अब तक चीन की मुख्य भूमि में कुल मिलाकर ए. एच. एक एन. एक फ्लू के 4 मामले पाए गए हैं और एक संदिग्ध मामले का पता चला है।

19 मई की सुबह दक्षिण चीन के क्वांगतोंग प्रांत के क्वांगचो शहर में ए. एच. एक एन. फ्लू के संदिग्ध रोगी को इस प्रकार के फ्लू से संक्रमित पाया गया। वह 59 वर्षीय क्वांगचो वासी है। इससे पहले उसने कनाडा व अमरीका की यात्रा की थी। यह चीन की मुख्य भूमि में इस प्रकार के फ्लू का चौथा मामला है।

19 मई को तड़के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने रिपोर्ट दी कि शिकाजे प्रिफेक्चर के चांगमू पोर्ट के अस्पलात ने एक बुखार रोगी का इलाज किया। आरंभिक जांच के अनुसार वह ए. एच. एक एन. एक फ्लू का संदिग्ध मामला है। यह रोगी एक 42 वर्षीय इटली महिला है। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के संबंधित विभागों ने इस रोगी के साथ अन्य 23 विदेशी यात्रियों को स्थानीय होटल में निरीक्षण के लिए रखने का प्रबंध किया है। संदिग्ध रोगी की स्थिति अब अच्छी है और उस के साथियों का स्वास्थ्य भी सामान्य है। चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने उस का इलाज करने के लिए विशेषज्ञ दल भेजा है।

स्छ्वान प्रांत में प्रथम पाए गए रोगी ने 17 मई को तीसरे पहर अस्पताल छोड़ दिया है और शानतोंग प्रांत में दूसरे रोगी ने 19 मई को सुबह अस्पताल छोड़ा। पेइचिंग में पाए गए रोगी की स्थिति अब अच्छी है और उस के इस सप्ताहांत में अस्पताल छोड़ने की संभावना है। (ललिता)