2009-05-19 15:28:06

सन् 2009 में चीन की मुख्य भूमि की आर्थिक विकास दर 8 प्रतिशत हो सकेगी

चीन के राष्ट्रीय विकास व रूपांतरण आयोग के वित्त विभाग के प्रधान शू लिन ने 18 तारीख को हांगकांग में कहा कि सन् 2009 में चीन की मुख्य भूमि की आर्थिक विकास दर 8 प्रतिशत हो सकेगी।

उसी दिन श्री शू लिन ने हांगकांग में तैनात चीनी व विदेशी मीडिया से विश्व वित्तीय संकट का सामना करने के लिए चीन की नीतियों का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि चीन सरकार ने अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने की 40 खरब चीनी य्वान योजना बनायी है। इस वर्ष के पहले 4 महीनों की स्थिति के अनुसार सन् 2009 में चीन की मुख्य भूमि के अर्थतंत्र की विकास दर 8 प्रतिशत जरूर हो सकेगी। सन् 2009 की पहली तिमाही में चीन के अर्थतंत्र की विकास दर अनुमान से अच्छी होकर 6.1 प्रतिशत तक पहुंची है। चीन सरकार भी अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने के लिए ज्यादा कदम उठा सकेगी। (पवन)