2009-05-19 10:21:59

नेपाली संयुक्त कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) द्वारा पैदा की  गई बाधाओं से नेपाली संविधान सभा ने नए प्रधान मंत्री का चुनाव नहीं कर पाया

 नेपाली संयुक्त कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) द्वारा पैदा की गई बाधाओं के कारण नेपाली संविधान सभा ने 18 तारीख को नए प्रधान मंत्री को नहीं चुन पाया ।
इसी दिन संविधान सभा का सम्मेलन शुरू होते ही नेपाली संयुक्त कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के प्रतिनिधियों ने सम्मेलन को कार्यसूची में प्रवेश करने में बाधा डाली, जिस से नए प्रधान मंत्री का चुनाव तथा नई सरकार के गठन वाली कार्यसूची शुरू नहीं हो सकी  ।
   नेपाली संविधान सभा के अध्यक्ष सुभाष नेम्बांग ने ऐलान किया कि सम्मेलन 19 तारीख को पुनः आयोजित किया जाएगा । इस माह में पांच तारीख से यह सातवीं बार है कि नेपाली संयुक्त कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी ने इस प्रकार संविधान सभा के इस कार्य को रोका है ।
   नेपाल के अस्थाई संविधान के अनुसार नेपाली राष्ट्रपति यादव ने पांच तारीख को संविधान सभा की विभिन्न पार्टियों से नौ तारीख के पूर्व नई सरकार का गठन  करने का अनुरोध किया था । लेकिन विभिन्न पार्टियों ने निश्चित समय में नई सरकार का गठन नहीं कर सका । (श्याओ थांग)