2009-05-19 10:13:19
श्रीलंकाई फौजी अधिकारी ने औपचारिक तौर पर राष्ट्रपति को विजय की सूचना दी
श्रीलंकाई रक्षा मंत्राल्य ने 18 तारीख को वक्तव्य जारी कर कहा कि श्रीलंकाई फौजी अधिकारी ने इसी दिन रात को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक तौर पर राष्ट्रपति राजपाक्से को सूचित किया कि सरकारी सेना ने लिट्टे का विरोध करने वाले फौजी अभियान में अंतिम विजय प्राप्त कर ली है
वक्तव्य में कहा गया है श्रीलंकाई रक्षा मंत्रालय की स्थाई समिति के सचिव, रक्षा मंत्रालय के चीफ़ ऑफ जनरल स्टाफ, थल सेना, नौ सेना और वायु सेना के कमांडर, पुलिस कमांडर और मिलिशिया के जनरल आदि ने श्री राजपाक्से को औपचारिक तौर पर यह सूचित किया कि उन्होंने पूरी तरह लिट्टे को हरा दिया है।
विजय की खुशियां मनाने के लिए श्रीलंकाई सरकार ने देश की सभी संस्थाओं से राष्ट्रीय झंडे को एक हफ्ते तक फैहराने का अनुरोध किया है। (श्याओ थांग)