2009-05-18 19:38:15

श्रीलंकाई थल सेना ने कहा कि लिट्टे को फौजी तौर पर पूर्ण रूप से हराया जा चुका है

श्रीलंका की थल सेना के कमांडर सराथ फोन्सेका ने 18 तारीख को कहा कि श्रीलंकाई सेना ने फौजी क्षेत्र में पूरी तरह लिट्टे को हराया है और श्रीलंका को करीब 30 सालों के गृह युद्ध से पिंड छुड़ाया है।

श्री फोन्सेका ने टीवी इंटरव्यू में उक्त बात कही । इस से पहले श्रीलंकाई मीडिया ने सैनिक सूत्रों के हवाले से कहा कि लिट्टे के सर्वोच्च नेता प्रभाकरण और उस के दो सहायक उसी दिन गाड़ी से रणक्षेत्र से भाग जाना चाहा, लेकिन उन्हें श्रीलंकाई सेना द्वारा मार गिराया गया , इस खबर की अभी सैनिक पक्ष से औपचारिक पुष्टि नहीं की गयी । सैनिक पक्ष ने उसी दिन सिर्फ यह घोषित किया कि लिट्टे के सभी वरिष्ठ कमांडर युद्ध में मारे जा चुके हैं, उन की पहचान की जा रही है।