2009-05-18 19:08:19

चीन ने पहली बार विदेश में शांगहाई सहयोग संगठन के ढांचे में विपत्ति राहत अभ्यास में भाग लेने के लिए दल भेजा

रूस में आयोजित होने वाले शांगहाई सहयोग संगठन के बोकोलोस्क विपत्ति राहत अभ्यास में भाग लेने वाले चीनी दमकल आपात राहत ब्रिगेड और चीनी अन्तरराष्ट्रीय राहत दल 18 मई को पेइचिंग राजधानी हवाई अड्डे से रवाना हुए। यह पहली बार है कि चीन ने विदेश में शांगहाई सहयोग संगठन के ढांचे में विपत्ति राहत अभ्यास में भाग लेने के लिए दल भेजा है।

19 से 22 मई तक शांगहाई सहयोग संगठन का बोकोलोस्क विपत्ति राहत अभ्यास रूस के मास्को स्टेट के नोकिन्सक शहर में आयोजित होगा, जिसका विषय है जबरदस्त भूकंप के परिणाम दूर करने में आपात राहत। कजाकिस्तान, चीन, रूस और ताजकिस्तान अपने अपने राहत दल भेजेंगे। चीन रक्षा मंत्रालय और सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय के अधिकारियों से गठित पर्यवेक्षक दल भी वहां जाएगा। (ललिता)