2009-05-18 18:54:17

चीन युरोप राऊंड टेबल सम्मेलन का पांचवां सम्मेलन थ्येन चिन में उद्घाटित

चीनी आर्थिक व सामाजिक परिषद तथा युरोपीय संघ की आर्थिक व सामाजिक कमेटी के राऊंड टेबल सम्मेलन का पांचवां सम्मेलन 18 तारीख को उत्तरी चीन के बंदरगाह शहर थ्येन चिन में उद्घाटित हुआ। चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के उपाध्यक्ष वांग कांग ने उद्घाटन समारोह में भाषण देते हुए कहा कि चीन व युरोप को समान दिलचस्पी वाले महत्वपूर्ण आर्थिक व सामाजिक सवालों पर आदान प्रदान व वार्तालाप करना चाहिए, निरंतर सहमतियों को इकट्ठा कर सहयोग को गहरा करना चाहिए, ताकि चीन व युरोप के आर्थिक व सामाजिक विकास को आगे बढ़ाया जा सके।

श्री वांग कांग ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट निरंतर फैलता रहेगा और गहरा भी होगा। विभिन्न विश्व व्यापी चुनौतियां स्पष्ट रुप से बढ़ती रहेंगी। चीन व युरोपीय संघ को विश्व में महत्वपू्र्ण प्रभाव वाली दो आर्थिक इकाइयों और वर्तमान अंतरराष्टीय मंच पर दो महत्वपूर्ण शक्तियां होने के नाते, विश्व चुनौती का निपटारा करने, समान विकास को आगे बढ़ाने और विश्व की शांति की रक्षा करने में महत्वपू्र्ण कर्त्तव्य निभाना चाहिए और और बड़ी भूमिका अदा करनी चाहिए।

ध्यान रहे, चीन व युरोप के बीच राऊंड टेबल सम्मेलन की व्यवस्था की स्थापना वर्ष 2007 में हुई थी। हर वर्ष यह सम्मेलन चीन व युरोप में एक एक बार बुलाया जाता है। इस सम्मेलन का मकसद है आर्थिक व सामाजिक क्षेत्र में दोनों पक्षों के सहयोग को मजबूत करना और चीन व युरोप के बीच चतुर्मुखी रणनीतिक साझेदारी संबंधों के विकास को आगे बढ़ाना । वर्तमान सम्मेलन दो दिन तक चलेगा। चीन व युरोपीय संघ से आये 40 से ज्यादा प्रतिनिधि विचार विमर्श करेंगे और संयुक्त वक्तव्य पर हस्ताक्षर भी करेंगे।(श्याओयांग)